ब्रेकिंग

MGNREGA संशोधनों के विरोध में युवा कांग्रेस का अल्टीमेटम

41520012026121742whatsappimage2026-01-20at5.44.21pm.jpeg

-7 दिन में कार्रवाई नहीं तो सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव
दुर्ग।
केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) में किए गए संशोधनों और इसे VB-G RAM G (Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission – Gramin) एक्ट में परिवर्तित किए जाने के विरोध में दुर्ग जिले में कांग्रेस का आंदोलन तेज हो गया है। दुर्ग जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) ने सांसद विजय बघेल के निवास का घेराव करने की चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ा पत्र भेजा है। पत्र में 7 दिनों के भीतर ठोस कदम उठाने की मांग की गई है, अन्यथा सांसद निवास के घेराव का ऐलान किया गया है।
यह विरोध कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान के तहत किया जा रहा है। दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नए एक्ट से रोजगार की गारंटी कमजोर हो रही है। उनका कहना है कि फंडिंग का बोझ राज्यों पर डाला जा रहा है, बजट कैपिंग के कारण मांग-आधारित रोजगार प्रभावित हो रहा है और इससे गरीब मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
जयंत देशमुख ने बयान में कहा, “मोदी सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी जी की विरासत पर हमला किया है, लेकिन असली समस्या नाम नहीं बल्कि वे चार बड़े बदलाव हैं, जो गरीब मजदूर के रोजगार के अधिकार को कमजोर करते हैं। 100 दिनों की गारंटी को 125 दिनों का दिखावा बताया जा रहा है, जबकि फंडिंग घटाई जा रही है और केंद्र का नियंत्रण बढ़ाया जा रहा है। हम सांसद विजय बघेल से मांग करते हैं कि वे केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं, अन्यथा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। यदि 7 दिनों में कोई संवेदनशील कदम नहीं उठाया गया, तो उनके निवास का पुरजोर घेराव किया जाएगा।”

Image after paragraph

पत्र में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश प्रभारी अमित पठनिया, सह-प्रभारी मोनिका मंडरे, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा जी, जिला प्रभारी आस मोहम्मद खान एवं इंदु वर्मा के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि महात्मा गांधी एक विचार हैं, जिन्हें मिटाया नहीं जा सकता, लेकिन योजना में किए जा रहे संशोधन आम जनता के साथ अन्याय हैं।
इस अवसर पर प्रभारी आस मोहम्मद खान, सह-प्रभारी इंदु वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गुरदीप सिंह भाटिया, जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख, ब्लॉक अध्यक्ष गोपी वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यशवंत देशमुख, हेमंत साहू, पंकज सिंह, आशीष वर्मा, शशांक साहू, समीर साहू, नज़रुल इस्लाम, अहमद चौहान, दीपांकर साहू, सूरज, फिरोज खान, विकास साहू, आकाश सेन, राम वर्मा, कयूम खान, प्रवीण देवांगन, राकेश निषाद, प्रांजल कुर्रे, शुभम देशमुख, शुभम वर्मा, राहुल साहू, जयंती महानंद, हर्ष साहू, अभिषेक अग्रवाल, रोहित गायकवाड़, दुष्यंत ठाकुर, डेविड, संतोष चक्रधारी, प्रणय सिंह, जयसूर्य, शैलेंद्र, कुशल वैष्णव, नमेश वर्मा, अमित सिंह, संजय यादव, रोहन साहू, अमित देशमुख, ज्योति वर्मा, लोकेश गजभैया, धीरज शर्मा, शान अली, ऋषि बाग, जतिन, मनीष चंद्राकर, हर्ष जैन, गौरव, लेखराज पाल, आमिर अली सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यदि समयसीमा में मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा, जिससे दुर्ग जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.