दुर्ग। जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पऊवारा में आज प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीण युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु 30 दिवसीय रूरल मेसन (राजमिस्त्री) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी, दुर्ग द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल 19 प्रतिभागी शामिल हुए हैं।
मनरेगा श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके श्रमिकों को कौशल आधारित कार्य से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु कुशल राजमिस्त्री तैयार करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग श्री बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में शामिल तकनीकी कौशल
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अमित कुमार कुंभकार द्वारा प्रतिभागियों को निम्न तकनीकी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है—
ईंट एवं पत्थर चिनाई
प्लास्टरिंग
टाइल एवं फर्श बिछाना
छत ढलाई एवं कंक्रीट मिश्रण
वॉटरप्रूफिंग
निर्माण कार्य में सुरक्षा मानक
प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा प्रावधानों के अनुसार प्रतिभागियों को 30 दिवस की मजदूरी राशि भी प्रदान की जाएगी।

RSETI की भूमिका
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), बैंक ऑफ बड़ौदा दुर्ग भारत सरकार द्वारा समर्थित संस्थान है, जो ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर कौशल विकास, उद्यमिता और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देता है।
ग्राम पऊवारा में संचालित यह प्रशिक्षण 2 दिसंबर 2025 से आरंभ हुआ है और यह आरसेटी निदेशक श्री गुलशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण अवधि में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क ड्रेस, टूलकिट एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करेगा प्रशिक्षण
यह पहल ग्रामीण युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें स्वावलंबन एवं स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल राजमिस्त्रियों की उपलब्धता बढ़ने से आवास निर्माण की गुणवत्ता एवं गति दोनों में सुधार होगा।
यह पहल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों को भी मजबूत आधार प्रदान करेगी और “कुशल भारत से सशक्त भारत” के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.