होम / बड़ी ख़बरें / साई महोत्सव की शुरुआत, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का लगा मेला
बड़ी ख़बरें
-मेहंदी व ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना उत्कृष्ट कौशल कला कौशल, जनप्रतिनिधियों ने दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की कामना
दुर्ग। कसारीडीह सिविल लाइन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में तीन दिवसीय 49वें वार्षिक साई महोत्सव का मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। सुबह मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र तिवारी के सानिध्य में श्री साई बाबा की महाअभिषेक व आरती पूजन किया गया। महोत्सव का पहला दिन होने से मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। श्रद्धालु साई भजन की धुन में नाच गाकर अपनी आस्था प्रकट करते रहे। जिससे मंदिर में श्रद्धा भक्ति का अद्भुत माहौल बना।

दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सपरिवार मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने स्व. कमला देवी साहू की स्मृति में नवनिर्मित श्री साई और श्रीराम द्वार का लोकार्पण किया। इस दौरान श्री साहू के पुत्र कांग्रेस नेता जितेंद्र साहू, भूषण साहू, हर्ष साहू के अलावा परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। मंदिर समिति द्वारा द्वार निर्माण में श्री साहू परिवार के योगदान की सराहना की गई। दोपहर बाद मेहंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी उत्कृष्ट कला कौशल का प्रदर्शन किया।

यह प्रतियोगिता शिवाकांत तिवारी और प्रीति राजपूत के मार्गदर्शन व संध्या साहू, तृप्ति राऊत, गिरजा कोशरे, गुनगुन राऊत, मेधा चंदेल के सहयोग से आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. ज्योति धारकर, डॉ. रोहिणी पाटणकर, मनीष ताम्रकार, श्वेता तिवारी, लता तिवारी रहे। साई महोत्सव में पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक संजय रुंगटा, दुर्ग जिला अध्यक्ष अनूप गटागट, पार्षद सरिता विनोद चंद्राकर, मनीष कोठारी, पूर्व पार्षद ऋषभ जैन, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, दुर्ग जिला अस्पताल जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर के अलावा भाजपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।

जनप्रतिनिधियों ने श्री साई बाबा के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली व समृद्धि के लिए कामना की। मंदिर में सुबह से लेकर देर रात्रि तक भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धुन गूंजयमान रही।दोपहर में श्री सत्य साई भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। श्री साई महोत्सव के पहले दिन सार्वजनिक श्री साई महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेंद्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, शिवाकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, सचिव संतोष यदु, प्रचार सचिव सुरेश साहू, अजय सुरपाम, कार्यकारिणी सदस्य विनय चंद्राकर, गणेश निर्मलकर, राकेश सेन, सदस्य रोमनाथ साहू, मुरलीधर राऊत, जयंत खिरोड़कर, दिनेश शर्मा, राजेश धारकर, श्रीधर भजने, सतीश समर्थ, बीएल अग्रवाल, प्रशांत राऊत, अरविंद लोखंडे, अंकित पांडे, मोनू साहू के अलावा अन्य सदस्य व श्रद्धालु व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।

साई महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन के प्रमुख आकर्षण महोत्सव के दूसरे दिन 3 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, सुबह 9.30 बजे सत्यनारायण कथा व पूजन, दोपहर 12 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 1 बजे श्री साई भजन मंडली एवं श्री साई सत्संग महिला मानस मंडली कसारीडीह द्वारा सांई भजनों की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे रंगोली एवं पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन, शाम 6.30 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण और संध्या 7:30 बजे प्रसिद्ध भजन गायक अंकित तिवारी भिलाई द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के अंतिम दिन 4 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, दोपहर 12 बजे आरती, दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन किया गया है। इसके अलावा दोपहर 2 बजे साई सत्संग महिला मंडली कसारीडीह द्वारा श्री साई भजन की प्रस्तुति, संध्या 6:30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, संध्या 7 बजे श्री साई बाबा की मनमोहक पालकी शोभायात्रा और रात्रि 9 बजे शेज आरती उपरांत महोत्सव का समापन होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.