होम / बड़ी ख़बरें / अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 21वां दिन - युवा कांग्रेस की जीत, RTO में अवैध वसूली पर लगी रोक
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। RTO में अवैध वसूली के खिलाफ पिछले तीन महीनों से युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को बड़ी सफलता मिली है। जिला महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में 6 नवंबर से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना आज 21वें दिन निर्णायक मोड़ पर पहुँचा, जब RTO अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर सभी प्रमुख मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित दस्तावेज सौंपे।
RTO प्रशासन ने अवैध वसूली में प्रयुक्त ठेले को हटाने हेतु निगम को पत्र जारी किया है, जिसकी कॉपी युवा कांग्रेस को उपलब्ध कराई गई। साथ ही, लाइसेंस टेस्टिंग स्थल पर CCTV कैमरे एवं रिकॉर्डिंग को तत्काल प्रभाव से चालू कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। CCTV इंस्टॉलेशन एवं निगरानी के संबंध में शासन को भेजे गए पत्र की प्रति भी प्रदान की गई।
जिला महासचिव दीपांकर साहू ने कहा कि यह संघर्ष आम जनता के हक और पारदर्शिता की लड़ाई थी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में पुनः दलाली प्रथा को बढ़ावा दिया गया या जनता का शोषण हुआ, तो युवा कांग्रेस फिर से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
आंदोलन की सफलता पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से अनिल देशमुख, सूरज पारधी, अजय वर्मा, राहुल साहू, हर्ष साहू, दानेश्वर देशमुख, पंकज निर्मलकर, गौरव यादव, दीपक निर्मलकर, गौरव देशमुख सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह 21 दिन का संघर्ष युवा कांग्रेस की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.