होम / बड़ी ख़बरें / बालाघाट जिले में एसआईआर-2026 के गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन की प्रगति 93.66 प्रतिशत पहुँची
बड़ी ख़बरें
अधिकारियों द्वारा ग्रामों का भ्रमण कर बीएलओ के कार्यों का किया जा रहा है निरीक्षण
बालाघाट। जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR 2026) के अंतर्गत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी देखने को मिल रही है। 30 नवंबर 2025 को शाम तक जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 लाख 70 हजार 312 मतदाताओं के विरुद्ध 1675 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं से प्राप्त 12 लाख 83 हजार 436 गणना पत्रकों (ईएफ फॉर्म्स) का सफलतापूर्वक डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है, जो 93.66 प्रतिशत है।
विधानसभा क्षेत्र बैहर के 321 मतदान केंद्रों के 95.51 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया है। विधानसभा क्षेत्र लांजी के 294 मतदान केंद्रों के 94.6 प्रतिशत गणना पत्रकों का , विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के 298 मतदान केन्द्रों के 93.58 प्रतिशत गणना पत्रकों का, डिजि टाइजेशन, विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के 276 मतदान केंद्रों के 89 प्रतिशत गणना पत्रकों का, विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी के 237 मतदान केंद्रों के 95.47 प्रतिशत गणना पत्रकों का एवं विधानसभा क्षेत्र कटंगी के 249 मतदान केंद्रों के 94.03 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया है।
जिले में कुल 44 हजार 151 फॉर्म्स नो-मैपिंग श्रेणी में पाए गए, जो कुल मतदाता का 3.22 प्रतिशत है। विधानसभा क्षेत्र कटंगी व परसवाड़ा में नो-मैपिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक पाया गया है, वहीं बैहर में यह सबसे कम है। अधिकारियों द्वारा जिले के ग्रामों का भ्रमण कर गणन पत्रको के संकलन एवं डिजिटलाइजेशन कार्य का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। गणना पत्रकों का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।
कलेक्टर मृणाल मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं निर्वाचन टीम द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं डेटा एंट्री ऑपरेटरों के समन्वय से कार्य तेज गति से प्रगति पर है। अधिकारियों का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।यह प्रगति जिले को राज्य के शीर्ष प्रदर्शनकारी जिलों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला प्रशासन ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे गणना पत्रक भरकर शीघ्रता से अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ को उपलब्ध कराएं। जो मतदाता समय-सीमा में गणना पत्रक भरकर नहीं देंगे उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए जाएंगे और वे मतदान के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। अतः सभी मतदाता इस कार्य की गंभीरता को समझें और समय सीमा में बीएलओ को गणना पत्रक उपलब्ध करा कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.