होम / बड़ी ख़बरें / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 128वां एपिसोड दुर्ग जिले में बूथ स्तर पर सुना गया
बड़ी ख़बरें
-भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने किया श्रवण
दुर्ग। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक संवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड का श्रवण आज दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक द्वारा किया गया।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने वार्ड क्रमांक 26, बूथ नंबर 71 में मन की बात सुनी, वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने वार्ड क्रमांक 36, बूथ नंबर 131 में श्रवण किया। महापौर अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 15, बूथ नंबर 25 में कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।
कार्यक्रम की तैयारी प्रति माह की भांति इस बार भी पूर्व से ही कर ली गई थी, जिसका उद्देश्य शत-प्रतिशत बूथों पर मन की बात श्रवण सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के उपरांत सभी बूथों में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की समीक्षा की गई और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
-प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर दिया जोर - सरोज पांडेय
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ‘vocal for local’ की भावना को और सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान लोगों द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का सकारात्मक संदेश छोटे कारोबारियों तक भी पहुंचा है।
प्रधानमंत्री ने युवाओं द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मिली नई गति का विशेष उल्लेख करते हुए Christmas और New Year के अवसर पर भी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की।

खेलों में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ ..
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महीने को खेलों के लिए “super hit” बताया। उन्होंने— भारतीय महिला टीम की आईसीसी महिला विश्व कप विजय, Deaf-Olympics में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ 20 पदक, महिला कबड्डी टीम द्वारा वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत।
World Boxing Cup Finals में 20 मेडल
महिला टीम द्वारा Blind Cricket World Cup को बिना एक भी मैच हारे जीतना
जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए खिलाड़ियों के जज्बे को देश के लिए प्रेरणादायक बताया।
एंड्योरेंस स्पोर्ट्स का बढ़ता क्रेज ..
प्रधानमंत्री ने देश में उभर रही Endurance Sports संस्कृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अब हर महीने देशभर में 1500 से अधिक मैराथन, बाइकाथन जैसे आयोजन होते हैं।
संविधान दिवस, राम मंदिर और सांस्कृतिक विरासत पर भी विचार
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में— 26 नवंबर संविधान दिवस, अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा आरोहण, कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण,
जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने काशी-तमिल संगमम की भी चर्चा की, जिसका चौथा संस्करण 2 दिसंबर से काशी के नमो घाट पर शुरू हो रहा है, जिसकी थीम है — Learn Tamil – तमिल कर्कलम्।
मन की बात श्रवण कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिलीप साहू, उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, मनोज सोनी, हर्षा चंद्राकर, सरिता मिश्रा, अशोक राठी, राजीव पांडेय, मंत्री गिरेश साहू, गायत्री वर्मा, शैलेंद्र शैंडे, नवीन पवार, शैलेंद्री मंडावी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, सह कोषाध्यक्ष ध्रुव सचदेव, कार्यालय मंत्री सैयद आसिफ अली, सह कार्यालय मंत्री राहुल पंडित, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, सहसंयोजक विनय महोबिया, जिला प्रभारी संतोष सोनी, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, बंटी चौहान, कौशल साहू, महेंद्र लोढ़ा, अनुपम साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और स्वदेशी तथा राष्ट्रहित के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.