-समीक्षा बैठक में मंत्री डा.कुंवर विजय शाह ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
-सभी हायर सेकंडरी स्कूलों में संगीत शिक्षक, कम्प्यूटर आपरेटर एवं पीटीआई के पद आऊट सोर्स से भरे जाएंगे- मंत्री डा. कुंवर विजय शाह
-कान्हा टोला, सोनगड्डा, पितकोना में बालक आश्रम भवन और बैहर में उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल भवन निर्माण की मंजूरी होगा
बालाघाट । मध्यप्रदेश शासन के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने बैहर प्रवास के दौरान 29 नवंबर 2025 को शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बैहर में जबलपुर, शहडोल एवं रीवा संभाग के सभी सहायक आयुक्तों एवं जिला संयोजकों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली और विभागीय योजनाओं, विद्यालयों की स्थिति, स्टाफ, निर्माण कार्यों एवं छात्र हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। बैठक में संभागीय उपायुक्त जबलपुर गणेश भाबर एवं शहडोल के उपायुक्त जे पी यादव भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मंत्री डा. शाह ने सभी जिलों के अधिकारियों से वन-टू-वन संवाद कर प्रगति की समीक्षा की तथा विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में संगीत शिक्षक, पीटीआई और कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से शीघ्र करने के निर्देश दिए।

इस दौरान बालाघाट जिले की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर ने ग्रामीण क्षेत्रों में किराए के भवन उपलब्ध न होने की समस्या से मंत्री डा. शाह को अवगत कराते हुए बालक आश्रम कन्हाटोला, सोनगुड्ड़ा और पितकोना के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति की मांग रखी। साथ ही शासकीय उत्कृष्ट बालक विद्यालय बैहर के नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया। इस पर मंत्री डा. शाह ने वर्तमान सत्र 2025–26 में कुल 4 भवनों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए तथा अपने निज सहायक को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कान्हाटोला, सोनगड्डा व पितकोना में बालक आश्रम के लिए तथा बैहर में बालक उत्कृष्ट विद्यालय के भवन निर्माण की शीघ्रता से मंजूरी दी जाएगी
बैठक पश्चात मंत्री डा. शाह ने शासकीय हाईस्कूल मोवाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की मांग पर खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया तथा उन्हें विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए “शालिनी एप” का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
बैठक एवं निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और विद्यार्थियों के बीच उत्साहपूर्ण माहौल रहा तथा विभागीय कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने मंत्री डा शाह को पेंटिंग भेंट की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.