दुर्ग। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव आज दुर्ग के वार्ड 54 स्थित पोटिया के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्कूल परिसर का निरीक्षण किये और बच्चों से सीधे बात कर उनकी पढ़ाई और जरूरतों के बारे में जानकारी ली।
शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की आज दुर्ग वार्ड 54 स्थित पोटिया के प्राइमरी और मिडिल स्कूल पहुँचकर बच्चों से संवाद किया। बच्चों के साथ स्कूल परिसर का निरीक्षण कर बच्चों द्वारा बताई गई आवश्यकताओं को शीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षको से बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से कार्य करने कहा, साथ ही सभी बच्चों की नियमित उपस्थिति और कोर्स की स्थिति की जानकारी लिया। विद्यार्थियों की मजबूत शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य का आधार है।
मंत्री श्री यादव ने आगे कहा की प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने पोटिया के प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षको से चर्चा कर स्कूल की सभी गतिविधियों का विस्तार से जानकारी लेकर शिक्षा के साथ खेलकुद और अन्य गतिविधियों पर भी जोर देने कहा ताकी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
.jpeg)
बच्चों ने की शिक्षा मंत्री से संवाद -
पोटिया के प्राथमिक स्कूल में निरिक्षण के दौरान बच्चों ने शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव से संवाद किये। बच्चों ने स्कूल में खेलकूद सामग्री, बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने और शौचालय का संधारण करने की मांग किये जिसे मंत्री श्री यादव ने संबंधित अधिकारी को फोन कर शीघ्र ही स्कूल में काम कराने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पसंदीदा विषय, पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बात किये प्रतिदिन स्कूल आने, अनुशासन में रहने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किये।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति अलका बाघमार, पार्षद श्रीमति हीरोँदी चंदानीया, श्रीमति सविता साहू, साजन जोसफ, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, आसिफ अली, भूपेंद्र साहू, नीलेश बंजारे, जीतेन्द्र साहू, देवेंद्र टंडन, उमेश गायकवाड़ सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.