महान अभिनेता के अलावा नेक इंसान भी थे धर्मेन्द्र: कैलाश जैन बरमेचा
-धर्मेन्द्र के निधन से सीने जगत के एक युग अंत : अरुण वोरा
दुर्ग । छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग एवं दुर्ग सांस्कृतिक मंच के बैनर तले बीते कल शुक्रवार को शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में भारतीय सीने जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता ही मेन के नाम से मशहूर स्वर्गीय धर्मेंद्र देओल को दुर्ग भिलाई के गायक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की । मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी,दिनेश जैन एवं गुलाब चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मंच के प्रधान संरक्षक एवं समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने स्व धर्मेंद्र के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर मंच के प्रधान संरक्षक एवं समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ने उपस्थित संगीतप्रेमियों एवं धर्मेन्द्र को चाहने वालो को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र एक अच्छे अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी थे। उनकी अदाकारी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कैलाश जैन ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मंच की सराहना करते हुए कहा कि आगे हर संभव मदद करने की घोषणा की । कैलाश जैन बरमेचा ने युनुस चौहान द्वारा गए गीत छलकाए जाम गीत की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए 2 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की । विधायक अरुण वोरा ने कहा कि सदाबहार फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन से सीने जगत के एक युग का अंत हो गया। लंबे समय तक उन्होंने भारतीय सीने जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । कार्यक्रम का संचालन दुर्ग भिलाई के प्रसिद्ध मंच संचालक तुलसी सोनी ने किया।
स्व धर्मेन्द्र को दुर्ग भिलाई के गायकों, उपस्थित संगीत प्रेमियों एवं शहरवासियों ने 1 मिनट मौन धारण कर भी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में दुर्ग भिलाई के गायक कलाकारों ने धर्मेंद्र पर फिल्माए गीतों पर अपनी प्रस्तुति से स्व धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी । गायक कलाकारों में प्रमुख रूप से गुलाब चौहान तुलसी सोनी, त्रिलोक सोनी, यूनुस चौहान, बहादुर अली थारानी,अनामिका म्यूजिकल ग्रुप के तरुण देशमुख, अनिल शुक्ला, हीरा मानिकपुरी, मुश्ताक भाई, स्वरांजलि संगीत समिति के संजय दुबे मदन डोंगरे, दुर्गा भाई ,अलीम कुरेशी, रविशंकर साहू, महेश सोनकर, मतीन भाई, रमन सिंह ,संजय घाटे,नेहल जैन,मनिंदर भाटिया, देवानंद साहू एवं अन्य गायकों ने अपने गीत प्रस्तुत कर स्व धर्मेन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक चंद्रिका दत्त चंद्राकर, अजय साहू,राजेश जैन सराफ, हरीश कश्यप,हाजी मिर्जा साजिद बैग,राम जोशी, विश्वनाथ,अबरार पुवार,हेमंत निगम, रविन्द्र जैन, किशोर जैन,मोहन सिन्हा, जाबिर अली, बंटी भाई, कासिम भाई,जाकिर भाई, हेमंत साहू,अविनाश पांडे,संतोष शर्मा,सहित काफी संख्या में संगीतप्रेमी एवं नागरिकों के अलावा धर्मेन्द्र के चाहने वाले प्रशंसक शामिल थे। आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.