खास खबरें

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में 13 से 16 दिसंबर तक श्री पार्श्वप्रभु जन्म–दीक्षा कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन

632291120250631311000457371.jpg

दुर्ग/नगपुरा। तपोभूमि श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक श्री पार्श्वप्रभु जन्म–दीक्षा कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ प्रभु का जन्म पोष बद दशमी और दीक्षा पोष बद ग्यारस को हुआ था। इसी पावन अवसर पर तीर्थ में विशेष अनुष्ठानों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
तीर्थ में प्रतिष्ठित तीर्थपति महाप्रभाविक श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ प्रभु की चरण-शरण में देशभर से आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु पोष बद 9, 10 और 11 को तीर्थ प्रांगण में रहकर अट्ठम तप (तीन दिवसीय उपवास) की साधना करेंगे।
तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया ने बताया कि महोत्सव में निश्रा प्रदान करने के लिए परमोपकारी, दिव्याशीषदाता, वाचस्पति पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय महासेन सूरीश्वरजी म.सा., विशाल साधु-साध्वीवृंद सहित पधार रहे हैं। इसके साथ ही मुनि श्री जयपाल विजयजी म.सा., मुनि श्री प्रियदर्शी विजयजी म.सा., और मुनि श्री तीर्थप्रेम विजयजी म.सा. की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।
महोत्सव की संपूर्ण रूपरेखा तीर्थ प्रतिष्ठाचार्य गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद् विजय राजयश सूरीश्वरजी म.सा. तथा पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय वीतरागयश सूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य मार्गदर्शन में तैयार की गई है। साध्वी श्री लक्ष्ययशा श्रीजी म.सा., साध्वी लब्धियशा श्रीजी म.सा. तथा साध्वी आज्ञायशा श्रीजी म.सा. के निर्देशन में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे।
महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम ..
12 दिसंबर : अट्ठम तपस्वियों का आगमन एवं अत्तरपारणा।
13 दिसंबर (पोष बद 9) : शिवनाथ नदी तट पीपरछेड़ी से देशभर की 108 नदियों के जल के साथ कलश यात्रा।
14 दिसंबर (पोष दशमी) : मेरुपर्वत प्रांगण में भव्य स्नात्र पूजा, जन्माभिषेक तथा चौदह स्वप्न अवतरण, अष्टमंगल दर्शन सहित जन्म कल्याणक उत्सव।
15 दिसंबर (पोष बद 11) : दीक्षा कल्याणक वरघोड़ा और तपस्वियों का सम्मान।
16 दिसंबर (पोष बद बारस) : अट्ठम तपस्वियों का पारणा।
महोत्सव का संपूर्ण लाभ साध्वी श्री लब्धियशा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से स्व. शांतादेवी मदनलालजी भंडारी परिवार, नांदेड़ (महाराष्ट्र) द्वारा लिया जा रहा है।
तीन दिनों तक पूज्यवरों की निश्रा में महापूजन का संचालन विधिकारक अनिल हरण लिम्बड़ी द्वारा संगीतकार धर्मेश जैन (परभणी) की संगत में किया जाएगा। तीर्थ परिसर को विद्युत सज्जा से आलोकित किया जाएगा तथा विक्रम आर्ट द्वारा विशेष रंगोली कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा। पोष दशमी की रात्रि को कुमारपाल महाराजा के साथ जन्म कल्याणक महाआरती तथा पोष ग्यारस को दीक्षा कल्याणक आरती का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव के दौरान देशभर से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.