दुर्ग। जिला पंचायत दुर्ग की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर उपस्थित रहे तथा बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई।
आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा ..
बैठक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावास संचालन, मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा कौशल योजना, प्रयास आवासीय विद्यालय पाटन, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति—जिसमें दुर्ग जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा—ट्यूशन फीस माफी, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना तथा अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन की जानकारी प्रस्तुत की गई।
निःशुल्क नर्सिंग पाठ्यक्रम, पं. जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना, राजीव गांधी युवा उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की प्रगति भी साझा की गई।
धान खरीदी व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा ..
सदस्यों ने धान खरीदी में ऑनलाइन–ऑफलाइन टोकन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, लिमिट बढ़ाने तथा छोटे किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के सुझाव दिए।
धानी केंद्रों में प्रति बोरा तौल प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी गई। विधायक ललित चंद्राकर ने प्राप्त शिकायतों की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए।
खाद्य विभाग से राशन कार्ड निरस्तीकरण की संख्या की जानकारी ली गई तथा ग्राम खेरदी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
वन विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा ..
वन विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आरा मशीनों का विवरण, फोरलेन मार्ग (पुलगांव–अंजोरा–अंडा) निर्माण में कटे वृक्षों की संख्या एवं लगाए गए पौधों का लेखाजोखा प्रस्तुत करने को कहा गया।
सदस्य देवेन्द्र चंद्रवंशी ने अरसनारा में प्रस्तावित धान सोसायटी स्थल पर लगभग 200 बबूल पेड़ों की कटाई हेतु अनुमति की आवश्यकता जताई।
पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण पर चिंता ..
जामगांव स्थित फैक्ट्री से हानिकारक गैस उत्सर्जन तथा लगातार जलती चिमनी को लेकर सदस्यों ने गंभीर चिंता व्यक्त की। इस पर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए। दैमार क्षेत्र में तेलंगाना की एक कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत अनुमति के बिना संचालित गतिविधियों पर आपत्ति दर्ज की गई।
अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने बताया कि जामुल उद्योग को 27 नवंबर से बंद कराया गया है तथा डंपिंग एवं धुआँ उत्सर्जन की पुनः जांच अधिकारी स्वयं करेंगे।
बैठक में उपस्थित सदस्य ..
दानेश्वर साहू, श्रीमती उषा सोनवानी, जितेन्द्र साहू, सुश्री प्रिया साहू, श्रीमती आशा मिश्रा, श्रीमती श्रद्धा साहू, देवेन्द्र चंद्रवंशी, श्रीमती नीलम चंद्राकर, श्रीमती कल्पना साहू, श्रीमती नोमिन साहू, अशोक साहू, किशन साहू, श्रीमती कीर्ति नायक (अध्यक्ष पाटन), श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन (अध्यक्ष जनपद दुर्ग), प्रेम सागर, लीमन साहू (अध्यक्षा जनपद धमधा) सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.