दुर्ग। विगत दिवस संविधान दिवस के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों के लिए वृहद स्तर पर भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिले के सभी जनपदों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत धमधा में 400, दुर्ग में 248 तथा पाटन में 476 हितग्राहियों ने एक साथ भूमि पूजन कर अपने आवास निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस प्रकार कुल 1000 से अधिक आवासों में एक साथ भूमिपूजन किया गया।

यह अभियान आगामी दिनों में निरंतर चलाया जाएगा, ताकि हितग्राहियों में आवास निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़े और वे निर्धारित समय सीमा में अपने घरों का निर्माण पूरा कर सकें। मार्च 2026 तक सभी आवासों को पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी पूर्ति हेतु यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इस वृहद कार्यक्रम से जिले में आवास निर्माण कार्य को गति मिलेगी तथा अधिक से अधिक हितग्राही शीघ्र ही अपने नए घरों में प्रवेश कर सकेंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.