बालाघाट। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बालाघाट के प्रांगण में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी रघुबीर प्रसाद पटेल, प्रथम जिला न्यायाधीश गौतम सिंह मरकाम, द्वितीय जिला न्यायाधीश डी.एन.सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीष शर्मा, व्यवहार न्यायाधीशगण तारा मार्को, अविनाश छारी, श्रीमती शिखा शर्मा, श्रीमती शीनी जैन, शुभम जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र धुर्वे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी श्री पटेल द्वारा सर्वप्रथम संविधान दिवस की शुभकामनाऍ देते हुए व्यक्त किया गया कि 26 नवंबर का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है, संविधान ही है जो हमें आजाद देश आजाद नागरिक की भावना का अहसास कराता है। जहॉ संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलातें है, वही इसमें दिए मौलिक कर्त्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियॉ भी याद दिलाते है। इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। इस अवसर पर समस्त डिफेंस काउंसिल, समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.