बालाघाट। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में 11 नवम्बर को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी डोंगरिया में ‘‘न्यायोत्सव‘‘ विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी रघुबीर प्रसाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीष शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे एवं विभागाध्यक्ष कमलेश बिसेन व अन्य फैकल्टी मेंबर अभिषेक सिंह सिसोदिया, राहुल मिश्रा, प्रवीण बिठले, सुश्री गरिमा भैंसारे, सुश्री काजल चौरागड़े एवं विधि छात्र व छात्राए उपस्थित रहे।

शिविर में रघुबीर प्रसाद पटेल द्वारा न्यायिक प्रक्रिया, न्यायालय में विचारण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा गया कि विधि के क्षेत्र में कदम रखना केवल ज्ञान प्राप्त करना नही बल्कि नैतिक सिद्धांतों को आत्मसात करना भी है, साथ ही उन्होने विधि से संबंधित कैरियर के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन भी किया एवं विधि के छात्रों को समाज के प्रति उनके दायित्व से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्राधिकरण के सचिव सतीष शर्मा द्वारा भारतीय न्याय संहिता में उल्लेखित प्रावधानों के बारे मे विधि के छात्र-छात्राओं को बताया साथ ही उन्होनें विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने ‘‘न्यायोत्सव‘‘ विधिक सेवा सप्ताह के बारे बताया साथ ही उन्होनें पॉक्सों अधिनियम एवं साईबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.