दुर्ग। रानीतराई थाना क्षेत्र में घटित एक अंधे कत्ल के मामले का दुर्ग पुलिस ने खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या से संबंधित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक खूबीराम साहू ग्राम रेंगाकठौरा निवासी था, जो ग्राम खर्रा में आयोजित मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। इसी दौरान उसका युवती से प्रेम संबंध होने की बात सामने आने पर युवती के भाई और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की रिपोर्ट प्रार्थी विजय साहू (उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम लोहार पचरा, जिला धमतरी) द्वारा थाना रानीतराई में दर्ज कराई गई। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने ससुराल ग्राम खर्रा मातर त्यौहार मनाने आया था। रात्रि लगभग 2.30 बजे उसकी साली सबिना साहू ने आकर बताया कि उसके भाई खूबीराम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया है। वह तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान खूबीराम की मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/2025, धारा 103, 190, 191(1)(2)(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रेम प्रसंग से जुड़ी हत्या का हुआ खुलासा
विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक खूबीराम साहू का ग्राम खर्रा की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती के भाई आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर को जब यह बात पता चली, तो उसने अपने दोस्तों आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटूल और सन्नी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से खूबीराम पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्ग पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। दुर्ग पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती पदमश्री तंवर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों के उपयोग से आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं —
1. सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर, उम्र 23 वर्ष, ग्राम खर्रा
2. आशीष साहू, उम्र 19 वर्ष, ग्राम खर्रा
3. मनीष यादव, उम्र 22 वर्ष, ग्राम तेलीगुंडरा
4. सन्नी ढीमर, उम्र 19 वर्ष, ग्राम तेलीगुंडरा
5. आकाश भारती, उम्र 18 वर्ष, टिकरापारा, रायपुर
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।
दुर्ग पुलिस ने इस सफलता को समाज में कानून और न्याय के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.