होम / दुर्ग-भिलाई / जिला चिकित्सालय में स्पायरोमीटर मशीन के शीघ्र संचालन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में स्थापित स्पायरोमीटर मशीन के संचालन हेतु शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में 500 से अधिक बेड हैं तथा प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक स्थानीय एवं अन्य जिलों से आए मरीज चिकित्सा सेवा का लाभ लेने पहुंचते हैं। यह अस्पताल विभिन्न एजेंसियों द्वारा अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई बार सम्मानित भी हो चुका है।
चिकित्सालय के ओपीडी में फेफड़ों की जांच हेतु अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली स्पायरोमीटर मशीन उपलब्ध है, जो फेफड़ों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्रदान करती है और रोगियों के इलाज में अत्यंत सहायक सिद्ध होती है।
किंतु वर्तमान में यह मशीन संचालित नहीं हो रही है, जिसके कारण फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीज इस सुविधा से वंचित हैं और उन्हें महंगी जांच के लिए निजी चिकित्सा केंद्रों में जाना पड़ रहा है। यह जांच आम जन के लिए आर्थिक रूप से बोझिल सिद्ध हो रही है।
इसी समस्या के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर एवं मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर द्वारा सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज को ज्ञापन सौंपा गया। सिविल सर्जन डॉ. मिंज ने इस महत्वपूर्ण विषय पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर योगेश चंद्राकर भी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.