होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक ललित चंद्राकर ने छात्राओं को सायकिल वितरण किया
दुर्ग-भिलाई
-46 छात्राओं को मिला साइकिल, घंटी बजाकर विधायक ललित चंद्राकर का किया अभिवादन
-विधायक निधि से निर्मित किचन शेड का लोकार्पण किया ...
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल मतवारी की छात्राओं को सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल का वितरण किया। छात्राओं ने सायकिल की घंटी बजाकर विधायक ललित चंद्राकर का अभिवादन किया। छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया और साइकिल वितरण किया साथ ही विधायक निधी से 2 लाख रुपए लागत से निर्मित किचन शेड का विधिवत् पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया और शाला परिवार को समर्पित किया।
इस अवसर पर साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं बताती है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन सायकिल मिलने से अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा। बहुत कम समय में ही स्कूल और स्कूल से घर पहुंच जाएंगे। इस योजना का लाभ पाने वाली छात्राएं कहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए काफी अच्छी योजनाएं है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का विधायक ललित चंद्राकर का बहुत-बहुत धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है। इसके साथ साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो । श्री चंद्राकर ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था आज सभी जगह चरितार्थ हो रही है सभी जगह बेटियां अपने परचम लहरा रही है हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है। हमारी सरकार आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। गरीब बेटियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए अब 30000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। श्री चंद्राकर ने आगे स्वच्छ भारत अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहां हम सबको अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई रखना है स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मन का निवास होता है।
साथ ही इस दीपावली के औसर पर स्वदेशी वस्तु को अपनाना है जिससे हमें स्वयं को रोजगार मिलेगा आसपास अपने अपने क्षेत्र में जो लोकल कारीगर है उनके यहां से सामान खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अधिक से अधिक लोग करें। साथ ही छात्राओं से आग्रह किया कि अपने स्कूल परिसर को हराभरा रखो और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण करने प्रोत्साहित किया। आगे श्री चंद्राकर ने कहा कुछ दिन पहले गांव वाले ने स्कूल भवन में किशन शेड का मांग किया था।
आज मेरे निधि से निर्मित किचन शेड लोकार्पण किया गया है। मध्यान भोजन बनने में दिक्कत हो रही थी अब सुविधा युक्त कमरा बनकर तैयार हो गया है अब मध्यान भोजन बनने में कोई दिक्कत नई होगी ।आपके गांव में कार्यों की कोई कमी नहीं होगी प्राथमिकता के आधार पर सभी काम पूर्ण होंगे ।आप सभी को आगामी दीपावली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच द्रोपती साहू उपसरपंच टेकराम साहू।शाला विकास प्रबंधन समिति कमलेश साहू विधायक प्रतिनिधि लीलाधर साहू पंच नवीन कुमार साहू गोपेश्वरी साहू लीकेश्वरी बंजारे अनीता साहू झुमन लाल चंद्राकर प्राचार्य एम डी चंद्राकर प्रधान पाठक अनिल कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.