-ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडेय एवं मेयर अलका बाघमार ने किया मेले का शुभारंभ..
दुर्ग। जिले में इस वर्ष एक शानदार हस्तशिल्प प्रदर्शनी “गांधी शिल्प बाजार” का आयोजन किया गया, जहां देश के कोने-कोने से आए कारीगरों की अनोखी कलाकृतियों ने लोगों का मन मोह लिया। पारंपरिक हस्तशिल्प, बांस-बेंत की वस्तुएं, कपड़ा कला, मिट्टी के बर्तन और जूट उत्पादों से सजे स्टॉल स्वदेशी संस्कृति की समृद्ध झलक पेश कर रहे हैं।
यह आयोजन स्वदेशी वस्तुओं के प्रोत्साहन और स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से स्थापित ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से इन उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है बल्कि हमारी भारतीय सांस्कृतिक विरासत भी नई ऊंचाइयों को छू रही है।
इस अवसर पर ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहा-गांधी शिल्प बाजार जैसे आयोजन हमारे देश की परंपरा और कला को जीवित रखने का माध्यम हैं। यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कारीगरों की मेहनत और हमारी संस्कृति का उत्सव है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर अल्का बाघमार, मनोज राठी (सहायक निदेशक, हस्तशिल्प), सीताराम ठाकुर (अध्यक्ष, ओम सत्यम जन विकास समिति, छत्तीसगढ़) तथा दिलीप ठाकुर (सचिव, ओम सत्यम जन विकास समिति, छत्तीसगढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इनकी गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिससे आयोजन का महत्व और भी बढ़ गया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों और कला प्रेमियों ने भाग लिया तथा स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर कारीगरों का उत्साह बढ़ाया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.