बालाघाट। शासकीय शंकर शाव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी मे भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस योजना के अंतर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन 10 अक्टूबर को ’’मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा विषय पर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य की सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी प्रदान करने के लिए किया गया था।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रक्षा निकोसे द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं अंतर्गत कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। विकास साहू उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस योजना नोडल अधिकारी के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा के विषय पर विस्तृत रूप से समझाया गया। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य कल्याण की व्यवस्था है जिसमें व्यक्ति अपनी क्षमताओं का एहसास करता है जीवन की सामान्य तनाव का सामना करता है एक उत्पादक, फलदाई एवं रचनात्मक ढंग से काम करता है यह केवल मानसिक बीमारी के अनुपस्थित नहीं है बल्कि भावनात्मक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण की एक सकारात्मक स्थित है जो किसी की सोचने, महसूस करने और कार्य करने की तरीके को प्रभावित करती है।
डॉ त्रिरत्नेश गजभिए ने भी अपने उद्बोधन से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य मानव जीवन के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। जीवन शैली को बेहतर बनाने से संबंधित सुझाव दिए गए जिससे कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य को एक दूसरे का पूर्वक बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गेड़ाम द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विस्तृत रूप से छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया। उन्होंने दैनिक जीवन में होने वाले विभिन्न साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन नरेंद्र डोंगरे सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.