देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा इस साल खासा रिकॉर्ड बना रही है। खासतौर पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार तक करीब 16.56 लाख श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जबकि मंदिर के कपाट बंद होने में अभी दो हफ्ते बाकी हैं। सिर्फ बुधवार के दिन ही 5,600 से अधिक तीर्थयात्रियों ने धाम में पूजा-अर्चना की।
मंदिर के कपाट 23 अक्टूबर को भाई दूज के अवसर पर बंद किए जाएंगे। बीते साल 2024 में पूरे सीजन के दौरान 16.52 लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे थे, यानी इस बार अभी से नया रिकॉर्ड बन चुका है। चारधाम यात्रा के बाकी धामों, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—में भी इस बार यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। बद्रीनाथ के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद होंगे।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 4 मई से 7 अक्टूबर की शाम तक लगभग 47 लाख 30 हजार श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं। यह संख्या पिछले कई वर्षों के मुकाबले काफी अधिक है। चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने से हुई थी। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए, जिसके साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहाड़ों की ओर उमड़ पड़ी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.