-15 नवंबर से होगी धान खरीदी, कांग्रेस और भाजपा आमने सामने
रायपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ट्रिपल आईटी फेक फोटो दोषी पाए गए लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इधर मुख्यमंत्री द्वारा धान की खरीदी 15 मई से किए जाने को लेकर सियासत गरम हो गई है। राज्य के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि धान की खरीदी एक नवंबर से शुरू हो रही है। उन्होंने पात्र किसानों को लाभ देने की मांग की है।
प्रदेश में धान खरीदी को लेकर अब कांग्रेस और विपक्ष आमने-सामने हो गए हैं। राज्य में 25 लाख किसानों से धान खरीदी की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण काम चल रहा है। राज्य शासन के उद्घोषणा के पश्चात दीपक बैज और धनेन्द्र साहू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ट्रिपल आईटी दोषियों की हो रही जांच
आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि ट्रिपल आईटी में फेक फोटो का मामला काफी गंभीर है इसकी जांच चल रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 15 नवंबर से धान खरीदी की जाएंगी। राजधानी के ट्रिपल आईअी में छात्राओं की फेक फोटो को लेकर काफी रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार नवा रायपुर के ट्रिपल आईटी में अश£ील वीडियो और फोटो के मामले की जांच राखी पुलिस कर रही है। आज पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन तथा अन्य लोगों से बातचीत की है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि इसके लिए महिलाओं की एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें प्रारंभ जांच में लेपटाप तथा मोबाइल में फोटो वीडियो मिले हैं। फायनल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राखी पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने अभी तक इसकी कोई शिकायत नहीं की है। जब कॉलेज और प्रबंधन की ओर लिखित शिकायत आएगी तब जांच की जाएगी। ज्ञात रहे बिलासपुर के एक छात्र ने 36 से अधिक लड़कियों प्रसव फोटो का दुरूपयोग किया तथा फेक फोटो तथा वीडियो बनाया है, इसकी जांच की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.