भिलाई । सुपेला थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास नाले में एक भ्रूण पड़ा हुआ देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए भ्रूण को बाहर निकाला।पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला गर्भपात से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसे किसी ने छिपाने की नीयत से नाले में फेंक दिया।
क्षेत्र में चर्चा है कि यह किसी अवैध संबंध का नतीजा हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रही है।मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोगों का कहना है कि ऐसे कृत्य न केवल अमानवीय हैं, बल्कि समाज के नैतिक पतन की ओर भी इशारा करते हैं। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि इस मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.