रायपुर । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी रायपुर में इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर छात्र पर संस्थान की 36 छात्राओं की अश्लील पोटो बनाने का आरोप लगा है. एआई की मदद से बनाए गए छात्राओं के फोटो के खुलासे के बाद से संस्थान में हड़कंप है। तलाशी के बाद आरोपी छात्र का लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिया है।
नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी संस्थान में इलेट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का थर्ड ईयर स्टूडेंट्स के लैपटॉप से वहां पढ़ रहीं छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो मिले है, जिसके बाद प्रबंधन ने आरोपी छात्र को संस्थान से निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर निवासी ट्रिपल आईटी रायपुर इंजीनियरिग छात्र की पीडि़त छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर संस्थान द्वारा आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली गई और उसके लैपटॉप और फोन से छात्राओं के 1000 से अधिक फोटो और वीडियो बरामद किए। तलाशी के बाद छात्र का लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त कर लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ता है छात्र
ट्रिपल आईटी रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में तीसरे वर्ष के छात्र के लैपटॉप से बरामद हुए छात्राओं के अश्लील फोटो केस की जांच ट्रिपल आईटी की महिला स्टाफ कर रही है। मामले की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है।
पुलिस में अब तक ्िरशकायत नहीं
गौरतलब है संस्थान की छात्राओं की शिकायत पर महिला स्टाफ द्वारा जब आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी गई, तो उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप से संस्थान की छात्राओं की हजारों फोटो और वीडियो मिले, जिसके बाद प्रबंधन ने उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइन जब्त कर लिया है। हालांकि अभी तक मामले की शिकायत पुलिस को नहीं की गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.