-पुलिस और अस्पताल स्टाफ ने सुलझाया मामला
सूरजपुर । जिला अस्पताल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवजात को लेकर दो परिवारों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब दस दिन पहले अस्पताल में दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया था। आज जब एक दंपति अपने नवजात को लेकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट रहा था, तभी दूसरे परिवार की महिला ने बच्चे को अपना बताते हुए अचानक छीना-झपटी शुरू कर दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख अस्पताल स्टाफ और पुलिस सहायता केंद्र की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। कुछ देर की जांच और बातचीत के बाद महिला के पति ने यह स्वीकार किया कि बच्चा उनका नहीं है और उसे सही परिवार को सौंप दिया गया। बच्चा वापस सौंपे जाने के बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने माफी मांगी। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन और पुलिस की तत्परता से विवाद को समय रहते शांत कर लिया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए भविष्य में और अधिक सतर्कता बरतने की बात कही है, साथ ही नवजातों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपायों पर विचार किया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.