-“फिट इंडिया- हिट इण्डिया,यंग इंडिया” के नारों से गूंजा परिसर, प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने दी हरी झंडी
दुर्ग। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, दुर्ग में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक प्रेरणादायक साइकिल रन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज में स्वास्थ्य, पर्यावरण और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
साइकिल रैली को विद्यालय के प्राचार्य श्री उमाशंकर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान “फिट इंडिया- हिट इण्डिया यंग इंडिया, स्वस्थ तन में स्वस्थ मन” जैसे नारे गूंज उठे। रैली में 25 वर्ष से 59 वर्ष तक के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और शहर में पर्यावरण-संवेदनशीलता तथा स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली का संदेश दिया।
प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा - “फिटनेस केवल शरीर की मजबूती नहीं, बल्कि मन के संतुलन और आत्मविश्वास का प्रतीक है। जब शिक्षक फिट रहेंगे, तो वे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेंगे। इस अभियान का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है।”
इस अवसर पर संस्कृत शिक्षक डॉ. अजय आर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा - “साइकिल चलाना न केवल एक स्वस्थ व्यायाम है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। यह ईको-फ्रेंडली परिवहन का सर्वोत्तम माध्यम है और हमें फिट रहने की प्रेरणा देता है।”
वरिष्ठ शिक्षिका नीता दास ने भी साइकिल चलाकर फिट इंडिया हिट इंडिया का नारा लगाया।
शिक्षिका गुरलीन कौर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा - “बहुत समय बाद शहर की सड़कों पर साइकिल चलाने का अवसर मिला। यह अनुभव ताजगी भरा और सुखद रहा। साइकिल चलाना शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखता है और मन को प्रसन्न करता है।”
रैली में शिक्षकों की बड़ी संख्या शामिल रही, जिनमें डॉ. अजय आर्य, नीता दास, गुरलीन कौर, राहत तस्नीम, टकेश्वर कुमार, एम.के. बोरकर, टी.एल. साहू, आशुतोष सिंह, सुरेश कुमार, सतीश कुमार धीवर, पुरषोत्तम साहू, अमित, शिल्पा ओझा, नंद कुमार, गजेंद्र देवांगन, कांक्षा, मोनिका श्रीवास्तव, नरेश कुमार सिंगरौल, सुभाष पांडे, रीखेन्द्र, वर्षा वर्मा, अल्तमश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रैली का समापन विद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने “फिट इंडिया, स्वस्थ भारत” का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की खेल समिति ने किया और समस्त स्टाफ ने मिलकर इसे सफल बनाया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के खेल विभाग और उसके प्रभारी सुरेश कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.