-जंगल में चल रहा था जुए का खेल
धमतरी । जिले के बेंदरानवागांव के जंगल क्षेत्र में जुआ खेल रहे 09 लोगों को धमतरी पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दो दिन तक ड्रोन से निगरानी के बाद की गई, जहां हाथियों के विचरण क्षेत्र को सुरक्षित समझते हुए आरोपी जंगल के भीतर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ताश की बाजी लगाकर अवैध जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना रूद्री की पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कुछ आरोपी भागने लगे, लेकिन मुस्तैदी से की गई कार्रवाई में सभी 09 आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ?40,200 नकद, ताश की एक गड्डी, पीले रंग की तालपत्री, 08 मोबाइल (जिसमें 07 स्मार्टफोन और 01 कीपैड मोबाइल शामिल है), 03 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी जब्त की है। जब्त की गई कुल सामग्री की अनुमानित कीमत ?2,60,200 बताई जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ थाना रूद्री में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 03(2) के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में ऋषभ अजमानी, अनमोल उर्फ सौरभ ज्ञानचंदानी, राजीव मीनपाल, संतोष सोरी, संतोष निर्मलकर, मनोज साहू, सावन उर्फ गुड्डू यादव, हरिश पवार और श्यामलाल ध्रुव शामिल हैं, जो सभी धमतरी व आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।
धमतरी पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जुआ, सट्टा, अवैध शराब और मादक पदार्थों की रोकथाम पर विशेष फोकस किया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस की सतर्कता और तकनीकी सहायता से मिली एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.