प्रदेशभर में 105 प्रत्याशी चुनाव में आजमा रहे है अपना भाग्य, दुर्ग से 13 प्रत्याशियों ने ठोकी है ताल
दुर्ग । छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्य पद के चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दुर्ग जिला न्यायालय में मतदान के लिए कुल 7 बूथ बनाए गए थे, जिनमें डीजे सभागार में 4 बूथ और फैमिली कोर्ट में 3 बूथ शामिल है। इन बूथों में अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ पहुंचकर वोट किया। बूथ क्रमांक-01, बूथ क्रमांक-06 व बूथ क्रमांक-07 में अधिवक्ताओं की मतदान को लेकर दोपहर में लंबी कतारें लगी रही। इस चुनाव में दुर्ग जिला न्यायालय से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनमें प्रत्याशी संतोष वर्मा, संजय अग्रवाल, उत्तम चंदेल, बादशाह प्रसाद सिंह, नागेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सोनी, अरशद खान,चेतन तिवारी, हेमंत मिश्रा, सोहनलाल चंद्रपक्षी, विपिन तिवारी, तामस्कर टंडन, सुधीर चंद्राकर के नाम शामिल है।
यहां अधिवक्ता मतदाताओं की संख्या 2552 है। मतदान के दौरान दुर्ग जिला न्यायालय के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार पर सदस्य पद के प्रत्याशी अंतिम समय तक अपने पक्ष में वोट करने अधिवक्ताओं से निवेदन करते नजर आए, वहीं प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ता भी मतदान के दौरान सक्रिय रहे। जिससे मतदान के दौरान जिला न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर गहमागहमी का माहौल रहा। छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्य पद के चुनाव के लिए दुर्ग में जिला सत्र एवं न्यायाधीश विनोद कुजूर को चुनाव प्रभारी और फास्ट टैक कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश अवध किशोर को चुनाव अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था। इनके मार्गदर्शन में जिला न्यायालय में मंगलवार की सुबह 10 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई, जो शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मतदान के लिए शाम 5 बजे तक अंतिम समय निर्धारित किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक मतदान के लिए लगातार अधिवक्ता मतदाताओं का मतदान केन्द्र पहुंचने का क्रम जारी रहा। चुनाव के लिए जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन,सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल को सहयोगी बनाया गया था।
संघ के ये पदाधिकारी मतदान के दौरान व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद् के सदस्य पद के चुनाव के लिए प्रदेशभर में कुल 105 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। इस चुनाव में करीब 25 हजार अधिवक्ता मतदाता को मतदान की पात्रता है। चुनाव में सदस्य पद के लिए सर्वाधिक 36 प्रत्याशी बिलासपुर से है। रायपुर से 19 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है, जबकि दुर्ग से प्रत्याशियों की संंख्या 13 है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद् के 25 सदस्य पद के लिए हो रहे है। इस चुनाव में प्रत्याशियों का चयन वरीयता के आधार के पर किया जाएगा। एक मतदाता को कम से कम 5 वोट और अधिक से अधिक 25 वोट करना है। अगर मतदाता 5 वोट से कम करता है, तो उसका वोट निरस्त माना जाएगा। बहरहाल सदस्य पद के चुनाव के परिणाम के लिए 13 अक्टूबर से बिलासपुर हाईकोर्ट में मतगणना शुरु की जाएगी। मतगणना में एक महीने से अधिक का समय लगने की उम्मीद है। मतगणना पूरी होने के बाद ही अंतिम नतीजे सामने आएंगे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.