रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के आगामी आम चुनाव और उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ से 11 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन सभी अधिकारियों को 3 अक्टूबर को दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में होने वाली ब्रीफिंग बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी नामित अधिकारियों की ब्रीफिंग में उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि बिना अनुमति अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और इसके लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी ब्रीफिंग मीटिंग की सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर उचित स्वीकृति सहित जवाब दें और एक लिखित पुष्टि रिपोर्ट आयोग को भेजें। यह पत्र आयोग के अवर सचिव एम. एल. मीना के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। बिहार चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों में ये नाम शामिल हैं:
अब्दुल कैसर हक़, शम्मी आबिदी, भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश साहू, पीएस एल्मा, सारांश मित्तल, पुष्पेन्द्र मीणा, तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी। वहीं, आईपीएस अधिकारियों में डी. रविशंकर और गिरजा शंकर जायसवाल को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति से यह स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त निगरानी और तैयारी सुनिश्चित कर रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.