भिलाई। मातृ शक्ति द्वारा गठित तराना म्यूजिकल ग्रुप एवं ऑफिसर एसोसिएशन बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सुरमयी संध्या का आयोजन किया गया। इस संगीत संध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर के कालजयी गीतों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे। विशिष्ट अतिथियों में ऑफिसर एसोसिएशन बीएसपी के अध्यक्ष नरेंद्र बंधार तथा सेल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय गजभिए शामिल रहे। सभी अतिथियों ने इस सांगीतिक आयोजन की सराहना की और कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।
तराना ग्रुप के प्रतिभाशाली गायकों—अनिता एवं अरुण जांबुलकर, नमिता वर्मा, गीता मोनी, रेखा ब्रह्मणे, मुकेश हरमुख, आशा बर्बड़े, सरोज दुबे, चंद्रशेखर माई, ज्योत्सना सती, विशेष राउलकर, प्रणोति राजचिये, नरेंद्र गहलोत, सरिता सिंह, सीमा साहू, सुनीता मलिक ने लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद विजय बघेल ने भी एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति को खूब सराहा और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
यह संगीतमयी शाम न केवल लता जी को श्रद्धांजलि थी, बल्कि संगीत प्रेमियों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.