कोरबा । नशा से ही काफी सारी अपराध और काफी सारे घटनाएं घट रही है, ये कहना है छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का.! कोरबा प्रवास पर पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महिला के साथ बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी और उन्होने कहा कि महिलाओं को सचेत रहने की आवश्यकता है। मीडिया से चर्चा में उन्होने अधिकांश अपराध और घटनाओं का कारण नशा को बताया। वहीं शराब बंदी के सवाल पर उन्होने यू-टर्न लेते हुए कह दिया कि ये बीजेपी का वादा नही था। कांग्रेस ने शराबबंदी का वादाकर कोविड के दौर में शराब दुकाने बढ़ाई। जिसका परिणाम रहा कि जनता ने उन्हे सत्ता से बाहर कर दिया। वहीं प्रदेश में बढ़ते कुपोषण पर भी मंत्री राजवाड़े ने चिंता जतायी है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बाहर हुए आज दो साल के करीब होने को है। लेकिन बीजेपी के राजनेता आज भी कांग्रेस के शराबबंदी के वादे को लेकर उसे घेरते रहती है। वहीं दूसरी तरफ सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार के मंत्री अब चिंता जता रहे है। कोरबा प्रवास पर पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सीएसईबी गेस्ट हाउस में मीडिया से चर्चा की। महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ बढ़ते अपराध के सवाल पर उन्होने कहा कि ..अपराध बताकर नही आती। अगर किसी की मानसिकता पता चले कि वो ऐसी घटना करने वाला है, तो उसकी रोकथाम की जा सकती है। लेकिन ऐसा होता नही। ऐसे में महिलाओं और स्कूली बच्चों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता पर कार्यशाला का आयोजन, क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा ने किया संबोधित ताकि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके। मीडिया से चर्चा में मंत्री राजवाड़े ने दो टूक शब्दो में कह दिया कि ..अपराध का सबसे बड़ा कारण नशा है, नशा के कारण ही काफी सारे अपराध और काफी सारी घटनाएं घट नही है। जिसके नियंत्रण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। वहीं शराबबंदी के सवाल पर मंत्री राजवाड़े ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन उन्होने शराब बंद करने के बजाये कोविड के दौर में भी शराब की दुकाने बढ़ाने का काम किया। जिसका परिणाम रहा कि जनता ने उन्हे सत्ता से बाहर कर दिया।वहीं नशे पर लगाम लगाने के सवाल पर मंत्री राजवाड़े ने कह दिया कि लोग शराब कम पिये, इसके लिए सरकार जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में कुपोषण के दर में वृद्धि की बात पर मंत्री राजवाड़े ने चिंता जतायी। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ ही उनके विभाग के अधिकारी लगातार कुपोषण के दर को कम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होने बताया कि कुपोषण के दर में कमी लाने के लिए किस तरह के पोषण आहार होने चाहिए, पोषण आहार बच्चों के पेट तक जाये, इसकी समूचित चिंता सरकार कर रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.