भिलाई। नवरात्र के मौके पर दुर्गा प्रसाद पारकर एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी भक्तिमय जसगीत ‘बिलासा दाई’ एलबम भजन माता रानी जी के चरणों में समर्पित है। इस गीत में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा से विधायक धरमलाल कौशिक भी जसगीत पर झूमते नजर आते हैं। वहीं गीतकार और इस एलबम के प्रस्तुतकर्ता दुर्गा प्रसाद पारकर के साथ कई प्रमुख लोग माता की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। इस एलबम को व्यापक सराहना मिल रही है। निर्माता दुर्गा प्रसाद पारकर ने बताया कि इस एलबम को तैयार करने में दुर्ग सांसद विजय बघेल का विशेष मार्गदर्शन मिला है। वहीं इसे समूचे छत्तीसगढ़ में अच्छी सराहना मिल रही है।
इस एलबम के निर्माता केतन पारकर निर्देशक एवं संगीतकार उत्तम तिवारी, गायक दुकालू यादव, कोरियोग्राफर विलास राउत वीडियोग्राफर एडिटर सुनील वर्मा, प्रमोटर नवीन मालाकार, वीडियो रिकार्डिंग कार्तिक साहू स्वरांजलि स्टुडियो रायपुर,पोस्टर डिज़ाइन मंडल ग्राफिक्स, पोस्ट प्रोडक्शन - नेकोन फिल्म्स दुर्ग, प्रेरणास्त्रोत - विजय बघेल सांसद दुर्ग लोक सभा, कलाकार कुलेश्वर प्रसाद निषाद, भरत राणा, डॉ.गणेश कौशिक, कोमल निषाद, द्रुपत मुन्ना निषाद,गैमलियल ग्राहम, आभार- विष्णु विराट कैवर्त, समारू राम कैवर्त, दीपक केवट,सुखऊ राम प्रजापति,जयसिंह यादव एवं समस्त ग्रामवासी जोंधरा,जिला बिलासपुर, वाद्य यंत्र एवं वादक, रिदम गुड्डू,कमल पटेल, हेमलाल यादव, आक्टोपेड अजीत सिन्हा, बांसुरी-शहनाई - भोला यादव, की बोर्ड अरेंजर राजेश साहू, रिकार्डिस्ट कार्तिक साहू, मिक्सिंग मास्टरिंग कार्तिक साहू का योगदान है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.