दुर्ग। जिले में अवैध सट्टा-जुआ एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में भिलाईनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एशिया कप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे एक गिरोह का पर्दाफाश कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 22 सितंबर 2025 को एसीसीयू एवं भिलाई नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर में कुछ युवक मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और चार आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी –
1. अनिल सिंह साही उर्फ झमरू, पिता स्व. हरजीत सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी रूआंबांधा बस्ती, जयस्तंभ चौक गुप्ता होटल के पास, भिलाई।
2. मयंक गावड़े, पिता बाबूराव गावड़े, उम्र 32 वर्ष, निवासी सेक्टर-05, सड़क-26, क्वार्टर-05ए, भिलाई।
3. सत्यम साहू, पिता ए.के. साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी मकान नंबर-49एफ, रिसाली सेक्टर, थाना नेवई।
4. निखिल साहू, पिता कुशल साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी रूआंबांधा यादव चौक, संदीप किराना स्टोर के पीछे, भिलाई नगर।
जब्ती..
आरोपियों के कब्जे से ₹32,500 नगद राशि तथा 4 मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग ₹2,50,000) जब्त किए गए हैं। मोबाइल की जांच में लाखों रुपये के सट्टेबाजी से जुड़े लेन-देन एवं हिसाब-किताब का खुलासा हुआ है।
ऑनलाइन एप के जरिए सट्टेबाजी ..
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे uncle.Betg नामक ऑनलाइन एप्लिकेशन के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे। वहीं क्रिकेट लाइन गुरू एप का उपयोग कर सट्टा बाजार का भाव चेक किया जाता था। आरोपियों ने यह एप्लीकेशन दुर्ग निवासी सट्टेबाज हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भुनेश्वर चंद्राकर से खरीदा था।
कानूनी कार्रवाई ..
आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 495/2025 दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 एवं भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 112 के तहत प्रकरण कायम किया गया है। चूंकि आरोपियों ने संगठित होकर अपराध किया है, इसलिए बीएनएस की धारा 112 भी जोड़ी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा-जुआ पर लगातार की जा रही सख्ती का हिस्सा है, जिससे जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.