बालोद। डौंडी लोहारा नगर के वार्ड क्रमांक 11 में मौजूद तहसील कार्यालय में पहुंचने वाले लोगों को होने वाली पेयजल की समस्या से अब मुक्ति मिल चुकी है। नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्र के बाद पीएचई विभाग के ईई ने मार्च 10 दिनों के भीतर ही बोर खनन कर दिया।
दरअसल डौंडी लोहारा तहसील अंतर्गत कई गांव आते हैं और हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को तहसील कार्यालय किसी काम के सिलसिले में पहुंचना होता है। लेकिन तहसील कार्यालय में पेयजल का स्रोत नहीं होने से लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था।
जैसे ही इसकी जानकारी डौंडी लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम को लगी तो उन्होंने अपने लेटर पैड से लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा। जिसके बाद ईई सागर वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित सहायक अभियंता को पत्र जारी कर बोर खनन के लिए निर्देशित किया। निर्देश मिलते ही पीएचई विभाग के बोर खनन वाली गाड़ी मौके पर पहुंची और बोर की खुदाई की गई। तहसील परिसर में बोर की खुदाई से वहां आने जाने वाले लोगों को अब पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम और पीएचई विभाग के ईई सागर वर्मा का लोगों ने आभार जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय, 11 वार्ड के पार्षद जूही रजत भंसाली, ममता यादव, रेवती कोलियरे, बिरसिंह ठाकुर, अशोक उइके, राजेंद्र निषाद उपस्थित मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.