सोशल मीडिया से हुआ खुलासा, फार्म हाउस मालिक से लेकर प्रमोटर तक पुलिस की गिरफ्त में
रायपुर,। राजधानी में रायपुर्स बिगेस्ट स्ट्रेन्जर हाऊस पार्टी/पुल पार्टी के नाम पर एक आपत्तिजनक न्यूड पार्टी का आयोजन किया जा रहा था, जिसे रायपुर पुलिस ने समय रहते उजागर कर दिया। यह पार्टी 21 सितंबर को भाठागांव स्थित एस.एस. फार्म हाउस में आयोजित होने वाली थी, जिसकी व्यापक तैयारी सोशल मीडिया के जरिए की जा रही थी।
इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आयोजनकर्ता, फार्म हाउस मालिक, प्रमोटर और क्लब संचालक शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, आईटी एक्ट की धारा 67 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्तप्तप्तप्त सोशल मीडिया बना माध्यम, अपरिचित क्लब के नाम से कर रहे थे प्रचार।
इस न्यूड पूल पार्टी का प्रचार परिचित क्लब नाम से बनाए गए इंस्टाग्राम पेज व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा था। पार्टी को सिर्फ अजनबियों के लिए बताकर युवाओं को आकर्षित किया जा रहा था। इसमें शामिल होने वालों को ऑनलाइन पेमेंट कर एंट्री बुक करनी थी।
13 सितंबर को पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से इस आयोजन की जानकारी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने विशेष जांच दल गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
फार्म हाउस से लेकर क्लब तक की भूमिका, पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना तेलीबांधा की संयुक्त कार्रवाई में सामने आया कि आयोजन के लिए भाठागांव स्थित एस.एस. फार्म हाउस को किराए पर लिया गया था। प्रमोशन का जिम्मा स्थानीय क्लबों और प्रमोटरों को दिया गया था। कुछ क्लब संचालक इस पार्टी को अपने प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोट कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. संतोष गुप्ता (68 वर्ष) – एस.एस. फार्म हाउस का मालिक, जिसने पार्टी के लिए स्थल उपलब्ध कराया।
2. संतोष जेवानी (30 वर्ष) – पार्टी का आयोजनकर्ता।
3. अजय महापात्रा (35 वर्ष) – सह-आयोजक।
4. अवनीश गंगवानी (31 वर्ष) – सोशल मीडिया प्रमोटर, जो व्हाट इज रायपुर नामक प्लेटफॉर्म से प्रचार कर रहा था।
5. जेम्स बेक (59 वर्ष) – हायपर क्लब का मालिक, जिसने अपने क्लब के जरिए इवेंट प्रमोट किया।
6. दीपक सिंह (39 वर्ष) – हायपर क्लब से जुड़ा प्रमोटर।
7. देवेंद्र यादव (37 वर्ष) – सह-प्रमोटर, क्लब से जुड़ा हुआ।
बैंक ट्रांजेक्शन से भी जुड़े सबूत, एंट्री बुक कराने वालों की हो रही जांच
पुलिस अब उन लोगों की भी जांच कर रही है जिन्होंने इस पार्टी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर अपनी एंट्री बुक कराई थी। बैंक खातों से की गई लेनदेन की तकनीकी जांच की जा रही है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे आयोजनों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट के माध्यम से युवाओं को गुमराह करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.