बालाघाट। वन संरक्षक एवं वन मण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल के मार्गदर्शन में तथा उप वनमण्डलाधिकारी उकवा सामान्य के दिशा निर्देशन में 07 सितम्बर को वन परिक्षेत्र दक्षिण उकवा में वन्यप्राणी सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सोनगुड्डा के साप्ताहिक बाजार में कैंप लगाकर गीत संगीत का आयोजन किया गया। कैंप में आने वाले ग्रामीणों को वन्यप्राणी की सुरक्षा एवं हिंसक वन्य प्राणी से स्वयं की सुरक्षा के बारे जागरूक किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि वन्य प्राणी द्वारा इंसानों पर ज्यादातर मामलों में हमले तब किए जाते हैं जब वो लोग अपने मवेशियों को हिंसक प्राणियों के हमले से बचने का प्रयास करते हैं। उन्हें ऐसा ना करने की समझाइश दी गई तथा ये भी बताया गया ऐसे मामलों में होने वाले पशु हानि का पूरा खर्च वन विभाग देता है तथा जनहानि जन-घायल के मामले में भी विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाता है। हिंसक जानवरों को गांव में आने से रोकने तथा सामना होने पर स्वयं को बचाने के संभव उपाय के बारे में चर्चा की गई। गांव में भालू को आने से रोकने के लिए गांव लाल मिर्च का धुआं किया जाना चाहिए।
इस दौरान वन्यप्राणी जागरूकता साइकिल को रवाना किया गया, जो गांव गांव में घूम कर रिकॉर्डेड मैसेज द्वारा लोगों को जागरूक करेगी। कैंप में वन विभाग द्वारा बनाया गया सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उकवा आशुतोष सिंह, उपवन क्षेत्रपाल दिलीप डोंगरे, मनोज चौहान एवं महेश चौरे, वनपाल अरविंद मड़ावी, कीर्तन धुर्वे, परमानंद उईके एवं अन्य वन अमला उपस्थित रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.