दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम को लेकर रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने की। मुख्य वक्ता के रूप में महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू एवं सह वक्ता भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परघनिया मौजूद रहीं। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अल्का बाघमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चुन्नीलाल साहू ने बताया सेवा भाव का महत्व ..
पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वमान्य नेता हैं, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, तकनीकी नवाचार और वोकल फॉर लोकल जैसे संकल्पों के माध्यम से देश को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य दलों से भिन्न है, क्योंकि यह सिर्फ चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है बल्कि संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को निरंतर सक्रिय रखती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सौंपे गए सभी कार्यों को पूरी निष्ठा और धरातल पर उतरकर संपन्न करें, केवल औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित न रहें।
संध्या परघनिया ने स्वच्छता और सेवा कार्यों पर दिया जोर ..
भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परघनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि सेवा कार्यों का अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब पहली बार लाल किले से स्वच्छता और शौचालय पर बोले थे, तब विपक्ष ने उपहास उड़ाया था, लेकिन आज पूरा देश स्वच्छता को लेकर जागरूक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सेवा पखवाड़ा के सभी कार्य धरातल पर दिखने चाहिए, ताकि उनका प्रभाव जनमानस पर स्थायी रूप से पड़े।
उन्होंने विशेष रूप से “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता स्वयं अपने हाथों से पौधारोपण करें और उसके बड़े होने तक देखभाल का संकल्प लें।
सुरेंद्र कौशिक ने बूथ स्तर तक पहुँचाने का दिया निर्देश ...
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा पहली बार नहीं है, लेकिन 2025 का सेवा पखवाड़ा और अधिक व्यवस्थित रूप से बूथ स्तर तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में 17 मंडल और 807 बूथ हैं, जिनमें कार्यक्रमों का सफल संपादन सुनिश्चित करना है। उन्होंने मंडलवार कार्यशालाओं के आयोजन और शक्ति केंद्र संयोजकों को दायित्व सौंपने की बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित है। सत्ता केवल एक माध्यम है, लेकिन संगठन ही असली शक्ति है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा पखवाड़ा के सभी कार्य समयबद्ध और पूर्ण निष्ठा से संपन्न करें।
जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति ..
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर, तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, महापौर अल्का बाघमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, अमलेश्वर अध्यक्ष दयानंद सोनकर, धमधा अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इसके अलावा राजेंद्र पाध्ये, दिलीप साहू, विनायक नातू, कांतिलाल जैन, रोहित साहू, आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, मनोज सोनी, अनूप सोनी, दिनेश देवांगन, अजय तिवारी, दिव्या कलिहारी, साजन जोसेफ, चंद्रकांत मंडले, महिंद्रा लोढ़ा, कमलेश फेकर, मनमोहन शर्मा, कमलेश साहू, कमलेश चंद्राकर, रानी बंछोर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में सेवा पखवाड़ा को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया गया और कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे गए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.