शिक्षक दिवस पर 19 शिक्षकों का किया गया सम्मान
दुर्ग । लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी द्वारा पोटियाकला वार्ड 53-54 में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला पोटियाकला, बीएड के विद्यार्थियों एवं अजीज पब्लिक स्कूल के शिक्षको का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में कुल 19 शिक्षकों का सम्मान कर क्लब द्वारा उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी अध्यक्ष आकांक्षा मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में परंपरानुसार जोन चेयरपर्सन सुमन पांडे की आधिकारिक यात्रा भी संपन्न कराई गई।
जोन चेयरपर्सन सुमन पांडे का जीवन परिचय अनीता तिवारी ने पढ़ा। जोन चेयरपर्सन सुमन पांडे की मौजूदगी में एक जरूरतमंद को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ लायन रौनक जमाल ने किया। कार्यक्रम प्रभारी पीएमजेफ लायन ज्ञानचंद पाटनी थे। कार्यक्रम में लायंस क्लब दुर्ग सिटी के लायन पीएमजेएफ सतीश सुराना, लायन अमर सिंह गुप्ता, लायन सुरिंदर पाल ढुलाई, लायन रश्मि अग्रवाल, लायन बृजमोहन खंडेलवाल, लायन रूपिंदर कालकेट, लायन सुनील अग्रवाल, लायन अनिल अरोड़ा, पूर्व शाला विकास समिति पोटियाकला अध्यक्ष भोजराम यादव, राकेश साहू, चंद्रशेखर साहू, विशाल साहू, शाला समिति अध्यक्ष मनीष साहू मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.