होम / ब्रेकिंग / जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल , पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन”
ब्रेकिंग
दुर्ग। नगर की जनता इस समय अनेकों गंभीर समस्याओं से गुजर रही है। हर गली-मोहल्ले में नागरिक परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग और नगर निगम प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। जनता की इन्हीं आवाज़ों को बुलंद करते हुए आज पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल और नगर निगम दुर्ग के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुँचा और विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि अगस्त माह का राशन अब तक एपीएल कार्डधारियों को उपलब्ध नहीं हो सका है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार खाद्यान्न के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाद्य विभाग की लापरवाही के कारण जनता के सामने रोज़मर्रा की समस्या खड़ी हो गई है। इसके साथ ही खाद्य की समस्या को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जिला खाद्य अधिकारी से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और तत्काल समाधान की मांग की।
इसी प्रकार, निगम क्षेत्र में 1500 से अधिक नियमितीकरण के प्रकरण महीनों से लंबित पड़े हैं। कर्मचारियों और आम नागरिकों दोनों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से माँग की कि इन प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए ।
नगर की सड़कों और मोहल्लों में आवारा पशु और कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोग हमलों का शिकार हो रहे हैं और बच्चे, बुज़ुर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। निगम प्रशासन बार-बार शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई करने में असफल रहा है।
इसके साथ ही धमधा नाका स्थित SRLM सेंटर की दीवार गिर चुकी है, जिससे चारों ओर कचरा फैल गया है और वहाँ रहने वालों के लिए नारकीय स्थिति निर्मित हो गई है। दुर्ग जैसे बड़े शहर में ऐसी तस्वीर निगम प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।
विद्युत व्यवस्था की बदहाली भी जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। छह माह बाद निगम के पास नई स्ट्रीट लाइटें आईं, लेकिन उनका वितरण नहीं किया गया। पूरे शहर में दर्जनों लाइटें खराब पड़ी हैं, अंधेरे में नागरिक असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
कांग्रेसजनों ने जिला कलेक्टर से आग्रह की है कि इन सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए ।
इस दौरान छाया महापौर प्रेमलता साहू, पार्षद दीपक साहू, फतेह सिंह भाटिया, ज्ञानदास बंजारे, सतीश देवांगन, भोला महोबिया, भास्कर कुंडले, गौरव उमरे, चिराग शर्मा, आनंद कपूर ताम्रकार, बिजेंद्र भारद्वाज, माहेश्वरी ठाकुर, आयुष शर्मा, अंश चतुर्वेदी, छव्या साहू , आयुष भार्गव ,यासिफ़ ख़ान , अनमोल चौबे उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.