दुर्ग/रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रही। रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदेश के दुर्ग और रायपुर संभाग के 13 जिलों से पहुंचे हजारों एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारी 10 सूत्रीय मांगों को लिखित आदेश के माध्यम से पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक कर्मचारी ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, सरकार को ठोस निर्णय लेना होगा। डॉ. मिरी ने यह भी बताया कि 10 में से 5 मांगें केंद्र सरकार से जुड़ी हुई हैं, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने इन्हीं मांगों पर अपने स्तर पर आदेश जारी कर कर्मचारियों को राहत दी है। यदि आने वाले सप्ताह में हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो मंत्री और विधायकों के घरों का घेराव किया जाएगा।
दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि अब तक 10 मांगों में से सिर्फ एक मांग स्वास्थ्य बीमा उपचार पर सहमति बनी है, लेकिन उस पर भी लिखित आदेश नहीं दिया गया है। सरकार टालमटोल कर रही है।
वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने मीडिया के माध्यम से कहा कि 27 प्रतिशत में से 22 प्रतिशत लाभ कर्मचारियों को दे दिए गए हैं और शेष 5 प्रतिशत भी जल्द ही दिया जाएगा। लेकिन एनएचएम कर्मचारियों ने मंत्री के बयान को भ्रामक करार दिया और कहा कि यदि 22 प्रतिशत दिया गया है तो उसका लिखित आदेश दिखाया जाए। उन्होंने मंत्री के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि 10 में से 5 मांगों पर सहमति बन चुकी है, क्योंकि अब तक किसी भी मांग पर लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है।
धरना स्थल पर कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए और रैली निकालकर आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया। लगातार 12 दिनों से जारी हड़ताल के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.