-सेवा परमो धर्म को चरितार्थ प्रधानमंत्री का नेतृत्व: रामकिशोर नानो कावरे
-मंडलों की कामकाजी बैठक संपन्न, दी गई जिम्मेदारी
बालाघाट। हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि देश का सर्वागीण विकास एवं निरंतर ऊंचाईयों पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को है। सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब, शोषित वर्गो के उत्थान हेतु अनेकों ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे है, उनका व्यक्त्तिव एवं कृत्तिव अद्वितीय है। यह बात भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और मीडिया प्रभारियों की कामकाजी बैठक में कहीं। रामकिशोर कावरे ने आगे कहा, प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के सेवा एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाडा के रूप में मनाते है। जहां उनकी दीर्घायु, स्वस्थ रहने की कामने करते हुए प्रधानमंत्री जी से प्रेरणा लेते है। इसी कडी में जिले में आमजन मानस, भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अमूल्य सहयोग सेवा पखवाडा जनकल्याण और सेवा ही समर्पण भाव से मनाया जाएंगा। उक्त बैठक में इसके निमित्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके तहत भाजपा सेवा पखवाडा जिला संयोजक, जिला महामंत्री डां नरेन्द्र भैरम, सह संयोजक, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती कल्पना मर्सकोले को नियुक्त किया गया है।
-अंतिम छोर तक जनकल्याण..
वहीं संगठन के आगामी कार्यक्रमों, मंडल कार्यकारिणी आनलाईन अपलोड, प्रधानमंत्री की माह के अंतिम रविवार को मन की बात आयोजन सहित क्रियांवित गतिविधियों की जानकारी ली गई। साथ ही पदाधिकारियों के सतत संपर्क, जनसंवाद और प्रवास कर अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याण और सर्वागीण विकास पंहुचाने का आव्हान किया गया। सर्वप्रथम भारत माता, डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्यक्ष के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजाअर्चन कर बैठक की शुरूवात की गई। बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री डां नरेन्द्र भैरम ने किया वहीं हेमेन्द्र क्षीरसागर ने आभार माना। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश दिलीप भटेरे, जिला महामंत्री डां नरेन्द्र भैरम, जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे, राणा कल्याण सिंह, हेमेन्द्र क्षीरसागर, सुमित चादव, सुधीर चौधरी, विशाल मंगलानी, गणेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष राजेश गोमासे, राकेश सेवईवार, सतीश लिल्हारे, योगेश शरणागत, योगेश बिसेन, सीताराम रावते, आलोक चौरिसिया, श्रीमती दिपेश्वरी लिल्हारे, सौरभ ठाकरे, मिलिन्द नगपूरे, संदीप मिश्रा, वेदप्रकाश पटेल, योगेश खैरवार, संतोष साहू, प्रसन्न अवधिया, अविनाश देशमुख, चित्रकुमार ठाकरे, गणेश लिल्हारे, भीकू मात्रे, रामप्रसाद राउत, मोनिल जैन, बिजेन्द्र बसेने, डिग्रेन्द्र गौतम, खिलेश्वर पटले, राजेन्द्र परिहार, धनेन्द्र भलावी, अजीत वैध, रविन्द्र मानकर, कमलेश मरकाम, तेजराम ठाकरे, अनेश आर्मो, संतलाल पांचे, राधेलाल मर्सकोले, ताराचंद कुचलाहे, संजय टेम्भरे, सुन्दर बिंझाडे, हंसराज रावतकर, ईशु प्रभुदयाल, रवि सुलाखे, संजय राणा, संदेश टेम्भरे,ख् राहुल दमाहे, छवि मरठे उपस्थित रहे।
-जनहितैषी, रचनात्मक आयेाजन: जिलाध्यक्ष कावरे
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने बताया कि, सेवा पखवाडा के तहत स्वच्छता अभियान, एक पेड मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन वृतचित्र, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, दिव्यांग और अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेलकुद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रर्दशनी, 25 सितम्बर पं दीनदयाल जंयती, 2 अक्टूबर गांधी और शास्त्री जंयती जैसे जनहितैषी, रचनात्मक आयेाजन किये जाएंगे। जिसमें सभी भागीदारी और सहभागिता प्रार्थनीय है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.