होम / मध्यप्रदेश / 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहूंगी, 10 बार घर से भाग चुकी महिला ने पंचायत में रखी अनोखी शर्त
मध्यप्रदेश
रामपुर । जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ एक बार नहीं ब्लकि करीब 10 बार भागी। जब यह मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा, तो महिला ने ऐसी शर्त रख दी जिसने सबको हैरान कर दिया।
पंचायत में महिला ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी को छोड़ नहीं सकती। उसने इच्छा जताई कि महीने के 15 दिन वह पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहेगी। उसकी इस शर्त ने सभी को स्तब्ध कर दिया। महिला की अजीबो-गरीब मांग पर पति ने हाथ जोड़ लिए और साफ कह दिया कि उसे अब ऐसी पत्नी की कोई जरूरत नहीं। उसने पंचायत में ही ऐलान कर दिया कि वह अपनी पत्नी को पूरी तरह प्रेमी के साथ ही रहने देगा और अब अपने साथ नहीं रखेगा।
बार-बार भागने की घटना..
जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति की यह युवती डेढ़ साल पहले अपनी ही बिरादरी के युवक से ब्याही थी। पति बाहर मजदूरी करता था, इस बीच पत्नी का टांडा थाना क्षेत्र के युवक से प्रेम संबंध हो गया। शादी के महज छह महीने बाद ही वह पहली बार प्रेमी के साथ भाग गई। गांव वालों की मदद से पति उसे कई बार वापस घर लाता रहा, लेकिन महिला हर बार फिर भाग जाती। आठ दिन पहले वह दसवीं बार प्रेमी संग फरार हुई, जिस पर पति ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने महिला को बरामद कर पंचायत बुलाई। गांव के संभ्रांत लोग पंचायत में इक_ा हुए। वहां महिला ने दो टूक कहा कि वह प्रेमी को नहीं छोड़ेगी और पति चाहे तो उसकी शर्त मान ले। लेकिन पति ने साफ इंकार करते हुए कहा कि अब वह पत्नी के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता और वह प्रेमी के साथ ही अपना जीवन बिताए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.