दुर्ग। दुर्ग शहर में खुशी का माहौल उस समय चरम पर पहुंच गया जब शहर के लाडले विधायक एवं नव नियुक्त स्कूल शिक्षा एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव का प्रथम नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर डीपरा पारा वार्ड क्रमांक 39 में पार्षद गुलाब वर्मा के नेतृत्व में मंत्री गजेन्द्र यादव का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
जैसे ही श्री यादव वार्ड 39 पहुंचे, पार्षद गुलाब वर्मा ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इसके बाद जमकर आतिशबाजी हुई और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच मंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। वार्डवासियों ने आरती उतारकर पारंपरिक तरीके से भी अपने नेता का अभिनंदन किया।
इस मौके पर पार्षद गुलाब वर्मा ने कहा कि मंत्रीमंडल में दुर्ग का प्रतिनिधित्व बढ़ना पूरे शहर के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में केन्द्र, प्रदेश एवं दुर्ग शहर तेजी से विकास की ओर अग्रसर हैं। अब श्री यादव के मंत्री बनने के बाद शहर और प्रदेश के विकास की गति और भी तीव्र होगी।गुलाब वर्मा ने विश्वास जताया कि शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव के नेतृत्व में न केवल दुर्ग बल्कि पूरे प्रदेश को शिक्षा और अधोसंरचना के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।
मंत्री के स्वागत में वार्ड के हर चौक-चौराहे पर आरती उतारी गई और आतिशबाजी कर उल्लास प्रकट किया गया। कार्यक्रम में हेमंत देवांगन, छगन देशमुख, दशरथ, विशाल देशमुख, शांति यादव, दलेश्वर, गणेश तिवारी, दिनेश वर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव, गौतम, टीकम, ओमप्रकाश, महेश, पुनीत, आशा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा कार्यकर्ता और बुजुर्ग उपस्थित रहे।
जनसमूह और उत्साहपूर्ण स्वागत ने इस अवसर को ऐतिहासिक बना दिया। मंत्री गजेन्द्र यादव ने भी जनता के इस स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और शहर के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.