दुर्ग। कला मंदिर गंजपारा में पिछले तीन दशकों से चली आ रही परंपरा इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ निभाई जा रही है। विशाल पंडाल में चलित और जड़ित झांकियों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। कला मंदिर परिवार का यह अनूठा आयोजन हर वर्ष अपनी लोकप्रियता और प्रसिद्धि में निरंतर वृद्धि कर रहा है।
कला मंदिर के संस्थापक निदेशक विजय बोहरा ने जानकारी दी कि इस बार विशाल मंडप में भगवान श्री गणेश के पूजन दर्शन के साथ-साथ मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं पंडाल के मध्य में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की धनुष-बाण धारी आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, जो दर्शकों के लिए अत्यंत दर्शनीय और आकर्षक होगी।

संजय बोहरा ने बताया कि श्री गणेश जी की प्रतिमा पर रत्न जड़ित आभूषण विशेष आकर्षण का केंद्र है। आयोजन के अंतिम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।
उन्होंने कहा कि कला मंदिर परिवार के सभी सदस्यों की एकता और सेवा भाव ही इस आयोजन को सफल बनाता है। प्रतिवर्ष नई-नई चलित झांकियों के माध्यम से भक्तों को धार्मिक और सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की जाती है, जिससे इस आयोजन की भव्यता और भी बढ़ जाती है।
उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे इस पावन अवसर पर भव्य पंडाल में उपस्थित होकर दर्शन और धर्मलाभ प्राप्त करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.