-शिक्षा मंत्री बने भांजे का मामा - मामी ने दिया आशीर्वाद
दुर्ग। नवनियुक्त स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव आज गंडई, धमधा, साजा, बेमेतरा एवं कवर्धा प्रवास पर पहुँचे। उनके स्वागत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ बाजे-गाजे एवं ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत किया। स्वागत में भाजपा के सभी मंडलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री में शामिल किये जाने के बाद मंत्री गजेन्द्र यादव धमधा के पास राखी गांव अपने मामा मामी से मिलने पहुँचे जहां पूरे परिवार ने आरती लेकर उन्हें मंगल आशीष दिए।
प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों एवं शिक्षकों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शीघ्र ही शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु ठोस पहल करने का आश्वासन दिया।
बेमेतरा प्रवास के दौरान सिग्नल चौक पर क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक अवधेश चंदेल, जिलाध्यक्ष अजय साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा, रजक बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद रजक सहित बेमेतरा भाजपा परिवारजन ने मंत्री श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया।
इसके उपरांत बेमेतरा सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर साजा विधायक ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सहित भाजपा बेमेतरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साजा बस स्टैंड में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री यादव का हार्दिक स्वागत किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.