राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से अचानक एक अजीबोगरीब मशीननुमा वस्तु गिर गई। तेज आवाज के साथ जमीन से टकराई इस धातु जैसी संरचना को देखकर ग्रामीण सहम गए और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

राजनांदगांव: आसमान से गिरी रहस्यमयी मशीन, ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों ने जब करीब जाकर देखा तो पाया कि वह मशीन किसी यांत्रिक उपकरण जैसी लग रही थी, जिस पर कुछ विदेशी भाषा में जिस पर “ लोग उसे हैरानी और कौतूहल से देख रहे हैं। गांव में इस रहस्यमयी गिरावट को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ इसे अंतरिक्ष से गिरा उपकरण मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह किसी मौसम वैज्ञानिक प्रयोग का हिस्सा हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उस वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह उपकरण कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था। पुलिस और संबंधित विभाग इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांचने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.