-टंकराम वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग का नया दायित्व
-श्याम बिहारी जायसवाल को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक का नया प्रभार
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रीमंडल का आज विस्तार करने के बाद नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा नए विभागों का बंटवारा इस तरह किया गया है:- राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, गुरू खुशवंत साहेब को कौशल, विकास, अनुसूचित जाति विभाग का नया दायित्व सौंपा गया है जबकि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नए मंत्रियों को विभागों की जिम्मेवारी सौंप दी गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास सामान्य प्रशासन, खनिज, ऊर्जा, जलसंसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग है। और ऐसे विभाग जो किसी को आबंटित न हो वह भी मुख्यमंत्री के पास रहेगा। जल संसाधन विभाग में आए दिन शिकायत को देखते हुए अब यह विभाग केदार कश्यप से छीप लिया गया है जबकि उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग जो कि मुख्यमंत्री के पास था अब स्कूल शिक्षा विभाग को दायित्व गजेन्द्र यादव को सौंप दिया गया है। इसके अलावा वे ग्रामोद्योग तथा विधि एवं विधायी विभाग देखेंगे। केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता, संसदीय कार्य, लखनलाल देवांगन को वाणिज्य उद्योग एवं वाणिज्यिक कर, रामबिहारी जायसवाल को लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास कार्य, ओपी चौधरी वित्त वाणिज्यिक, कर, आबकारी को छोड़कर आवास एवं पर्यावरण, लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बालविकास तथा टंकराम वर्मा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के साथ उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.