दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी दिल्ली के एन.डी.एम.सी. कन्वेंशन सेंटर, कनॉट प्लेस में आयोजित भव्य समारोह में दुर्ग के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. श्रेणिक नाहटा को “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार – 2025” से सम्मानित किया गया। यह गरिमामयी आयोजन YSS फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से आए 100 से अधिक विशिष्ट व्यक्तित्वों को समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, कला, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस अधिकारी रोहितेश कुमार, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी (सेवानिवृत्त) Group Captain आर.सी. त्रिपाठी (वी.एम. (G)), सेवानिवृत्त कैप्टन करणपाल सिंह (भारतीय सेना), Sub Maj. सी.के. सक्सेना, बी.के. सक्सेना (इनकम टैक्स विभाग एवं पूर्व सेना अधिकारी), वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया विशेषज्ञ डॉ. शौकिन वर्मा (Chief Editor – Political Times India), रिटायर्ड डिफेंस ऑफिसर एवं YSS फाउंडेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जयप्रकाश शर्मा, चेयरमैन कमल चौधरी, वाइस चेयरमैन डॉ. नितेश धनखड़, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान YSS फाउंडेशन के चेयरमैन कमल चौधरी ने डॉ. श्रेणिक नाहटा को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्हें नेशनल ऑनर ID कार्ड, सम्मान बैज और फाउंडेशन की सदस्यता भी दी गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि –
“यह सम्मान समाज, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए निःस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है। YSS फाउंडेशन का उद्देश्य इन प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को पहचान देना और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा प्रदान करना है।”
डॉ. नाहटा को इस सम्मान से पूरे दुर्ग क्षेत्र में हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है। स्थानीय सामाजिक और शैक्षणिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल डॉ. नाहटा की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि दुर्ग के लिए भी गौरव का विषय है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.