-पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी गायक को मिला आमंत्रण
-छत्तीसगढ़ मंच ने अनुराग शर्मा को दी बधाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोक कला और संगीत की ख्याति आज सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैल रही है। इसी कड़ी में, छत्तीसगढ़ के जाने-माने लोक गायक और पार्श्व गायक अनुराग शर्मा ने अमेरिका में अपनी प्रस्तुति से वहां के लोगों का दिल जीत लिया है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी छत्तीसगढ़ी गायक को अमेरिका में प्रस्तुति देने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
अमेरिका में गूंजा 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' का नारा..
अनुराग शर्मा का अमेरिका में स्वागत बेहद गर्मजोशी से हुआ। उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां रह रहे छत्तीसगढ़ और भारत के लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े। उनकी मनमोहक और कर्णप्रिय प्रस्तुतियों से अमेरिका की धरती 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' के नारों से गूंज उठी। इस अपार प्रेम और सम्मान को देखकर अनुराग भावुक हो गए। उनकी सफल प्रस्तुति से प्रभावित होकर वहां के लोगों ने उनसे और भी कार्यक्रम करने का आग्रह किया, जो उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है।
संगीत के साथ अब अभिनय के क्षेत्र में भी कदम..
अनुराग शर्मा छत्तीसगढ़ी सिनेमा और एल्बम के साथ-साथ जसगीत और भक्ति गीतों के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी मधुर और सुरीली आवाज ने उन्हें पूरे प्रदेश में एक खास पहचान दिलाई है। उनका मानना है कि उनकी पहली प्राथमिकता अपने राज्य के लोगों के लिए गाते रहना है। गायन के अलावा, अनुराग अब अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं। वह जल्द ही निर्देशक गंगा सागर पंडा की छत्तीसगढ़ की पहली हॉरर 3D फिल्म "बलि" में एक खूंखार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।
वापसी पर भव्य स्वागत
अपने अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटने पर अनुराग शर्मा बेहद प्रफुल्लित हैं। उनके सभी प्रशंसक और शुभचिंतक उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। अनुराग शर्मा ने अपनी कला और संगीत से विदेशों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का परचम लहराया है, जो हर छत्तीसगढ़ी के लिए सम्मान की बात है।
छत्तीसगढ़ की पाठयपुस्तक की कविताओं को दी सुमधुर आवाज..
ज्ञात हो कि अनुराग शर्मा ने छत्तीसगढ़ की पाठय पुस्तकों में शामिल चुनिंदा कविताओं को नवाचारी शिक्षक हेमंत खुटे की पहल से गुंजन शीर्षक के नाम से स्वरबद्ध किया है । उक्त गीत विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।
छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग ने अनुराग शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। बधाई देने वाले में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, दाऊ चंद्रिका दत्त चंद्राकर, रमन सिंह, मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी उपाध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान, सहसचिव ललित वर्मा एवं संजय खंडेलवाल,त्रिलोक सोनी, हरीश सोनी,युनुस चौहान,बाबू भाई,गुरमीत सिंग भाटिया,मोहन सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.