दुर्ग। 11 अगस्त 2025 की शाम को यातायात पुलिस दुर्ग ने “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत जिलेभर में ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट स्थापित कर वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइज़र से परीक्षण किया गया।
यातायात पुलिस के आंकड़ों और विश्लेषण से यह सामने आया कि शाम से रात के समय कुछ स्थानों पर यातायात घनत्व और दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है। साथ ही, इन क्षेत्रों में नशे में वाहन चलाने के मामले भी अपेक्षाकृत ज्यादा पाए जाते हैं। इसी आधार पर सूर्य मॉल चौक नेहरू नगर, मालवीय नगर चौक दुर्ग, पुलगांव चौक, कुम्हारी टोल प्लाजा, गुरुद्वारा तिराहा नेहरू नगर, ग्रीन चौक दुर्ग, सिरसा गेट चौक और गदा चौक सुपेला पर विशेष चेकिंग प्वाइंट बनाए गए।
जांच के दौरान कुल 105 वाहन चालकों को निर्धारित सीमा से अधिक शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पाया गया।
सभी के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और संबंधित वाहनों को नियमानुसार जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और सभी चेकिंग प्वाइंट पर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही चालकों को समझाया कि शराब के नशे में वाहन चलाना न केवल चालक के जीवन बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी गंभीर खतरा है। कई स्थानों पर चालकों को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी देते हुए दुर्घटनाओं के आर्थिक और भावनात्मक दुष्परिणाम भी बताए गए।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल कानूनी कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि लोगों में जागरूकता बढ़ाकर सुरक्षित यातायात की आदतें विकसित करना है, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं और जनहानि को रोका जा सके। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.