दुर्ग। मंगलवार को नीति आयोग द्वारा आयोजित Mega Tinkering Day में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) सेजेस जामगांव आर के 40 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित इस एक घंटे के सत्र में विद्यार्थियों ने नवाचारपूर्ण एवं डू-इट-योरसेल्फ परियोजनाओं का निर्माण किया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, समस्या समाधान कौशल और STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित) के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। देशभर के 10,000 से अधिक एटीएल और लगभग 1.1 करोड़ छात्र इस आयोजन का हिस्सा बने, जो 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 722 जिलों में एक साथ जुड़े। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा टिंकरिंग आयोजन रहा, जिसका लक्ष्य तकनीकी एवं वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और नवाचार की भावना को सशक्त बनाना है।
नीति आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। सेजेस जामगांव आर में विद्यार्थियों ने विभिन्न समूहों में कार्य करते हुए वेक्यूम क्लीनर तैयार किया, जो उनकी रचनात्मकता और तकनीकी कौशल का उदाहरण रहा।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चेतना ठाकुर, अटल लैब प्रभारी श्रीमती विनीता सुधीर, सदस्य श्रीमती दीपिका मार्कण्डेय और श्रीमती नंदा सोनी उपस्थित रहीं और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.